एक ग्राहक 25 रुपये का चेक देकर 15 रुपये वाली एक साइकिल खरीदता है।
दुकानदार उस चेक को पड़ोस के दुकान वाले को देकर 25 रुपये ले लेता है और उसमे से 10 रुपये ग्राहक को वापस कर देता है।
अगले दिन पता चलता है कि वो चेक बाउंस हो गया है इसलिए पड़ोस के दुकान को उसे 25 रुपये वापस करने पड़ते हैं।
अब बताइये दुकान वाले को कूल कितने का नुकसान हुआ अगर साइकिल कि खरीदी कीमत 11 रुपये थी?
दुकान वाले को कूल कितने का नुकसान हुआ अगर साइकिल की कीमत 11 रुपये थी?
Share
1o+11=21
श्रीलता का जवाब सही है।
दुकान वाले को कूल 21 रुपए का नुक़सान होगा।
11 रुपए जो साइकिल का खरीदी मूल्य है और 10 रुपए जो उसने साइकिल खरीदने वाले को दिया था।
Or chak bhi to bounce hua
(25 rupee ka chek+10 rupees customer ko diye+ 11 rupees ki Cycle)
-total 46 rupees