एक आदमी घड़ी दुकान में काम करता है जहाँ बहुत सारे घड़ियाँ रखी हुई है।
समय समय पर वह आदमी दूकान के सामने दूसरे दूसरे नंबर की घड़ियाँ रखते जाता है।
अगर वह 9:20 बजे 200 नंबर की, 11:00 बजे 30 नंबर की और ऐसे ही 4:00 बजे 240 नंबर की घड़ी रखता है
तो बताइये 7:30 बजे वह कौन सी नंबर की घड़ी रखेगा?
वह 315 नंबर की घड़ी रखेगा। जब भी वह घड़ी बदलता है यही देखता है कि मिनट और घंटे के कांटे के बिच कितने का कोण (एंगल) बन रहा है और वह उतने ही नंबर की घड़ी लगता है।