उसने देखा के पहला सलून बहुत ही गन्दा और नाई के बाल भी ठीक से नहीं कटे थे तो वो दूसरा सलून चला गया।
यहाँ उसने पाया कि सलून काफी साफ़ सुथरा था और नाई के बाल भी अच्छे से कटे थे।पर तभी उसने कुछ सोचा और पहले वाले सलून में ही बाल कटवाने चला गया, बताओ क्यों?