🚫 बूझो तो जानें…..🚫
🚫 एक बार एक मारवाड़ी सेठ ने अपने घर पर भोज रखा 🚫
🚫 उसने अपने गाँव के 100 चुनिन्दा ब्यक्तियों को आमंत्रित किया । 🚫
🚫 जिसमें ब्राह्मण , 🚫 ठाकुर, 🚫वैश्य को बुलाया गया ।
सेठ ने सौ लोगों के हिसाब से कुल 100 पत्तल मंगवा कर रखी 🚫
🚫 ब्राम्हणों ने देखा सेठ जी चालाक है इन्होने तो 100 पत्तल ही मंगाई हैं 🚫
🚫 तो उन्होंने कहा की हम तो 1 पत्तल पर बैठेंगे और 1 पर खायेंगे । 🚫
🚫 यानि हमें 2 पत्तल चाहिए 🚫
🚫 ये बात ठाकुर साहब ने सुनी तो उन्होंने कहा हम कमजोर नहीं हैं 🚫
🚫 हम 2 पत्तल पर बैठेंगे और 2 पर खायेंगे । 🚫
🚫 हमें कुल 4 पत्तलें चाहिए 🚫
🚫 उसके बाद वैश्यों ने सेठ की व्यबस्था चौपट होते हुए देखकर कहा की सेठ जी आप चिंतित न हों , 🚫
🚫 हम एक पत्तल में 4 लोग खा लेंगे। 🚫
🚫फिर 100 मेहमान 100 पत्तल पर खाना खाते हैं 🚫
🚫 कोई भी पत्तल बाकी नहीं बचती और न ही कोई मेहमान…🚫
🚫 अब आपको बताना ये है की सेठ की पार्टी में
कितने ब्राम्हण कितने ठाकुर कितने वैश्य आये थे ।।🚫
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
❗बताओ दिमाग लगाओ ।
❗ आज ही जवाब देना है।
फॉरवर्ड करके दोस्तों से पूछियेगा !!!!
आपके उत्तर का इंतजार कर रहा हूँ
सेठ की पार्टी में कितने ब्राम्हण कितने ठाकुर कितने वैश्य आये थे?
Share