किसी जंगल की नदी में एक आलसी कछुआ रहता है। लगातार पेड़ों की कटाई से नदी का पानी सूखता जा रहा है।
वहाँ से 10 किलोमीटर दूर एक दूसरी नदी है जहाँ भरपूर पानी है। आलसी कछुआ वहाँ जाने की सोचता है। चूँकि वह आलसी है
इसलिए हर दिन उसके चलने की छमता पिछले दिन से आधी हो जाती है।
अगर कछुआ पहले दिन ही 5 किलोमीटर चलता है तो कितने दिनों में दूसरी नदी पहुँच जायेगा?
शायद वो कछुआ कभी नहीं पहुंच पाएगा।
यार प्लज पेड़ों को मत काटो।