लोकडाउन के दौरान एक बस में 15 व्यक्ति मिलते है जिनमे से एक कोरोना मरीज़ है। आप के पास पर्याप्त टेस्टिंग किट नहीं है।
लेकिन सभी का टेस्टिंग करना भी जरूरी है। आप कम से कम कितने टेस्टिंग किट का प्रयोग कर के बता सकते हैं कि मरीज कौन है? एक किट का इस्तेमाल आप एक बार ही कर सकते है?
Aap Kaise Pata Lagayenge ki Carona Patient Kon Hai?
आप को सिर्फ चार (4) किट की ही जरूरत होगी।
आसानी से समझने के लिए सभी व्यक्तियों को पहले 1 से 15 तक का नंबर दे दें।
अब पहले ब्यक्ति का स्वाब (swab) लेकर पहले ट्यूब में डालें।
फिर पहले और दूसरे व्यक्ति का स्वाब मिलाकर दूसरे ट्यूब में डालें।
इसी प्रकार पहले, दूसरे और तीसरे व्यक्ति का स्वाब मिलाकर तीसरे ट्यूब में डालें।
इसी प्रकार आगे बढ़ते जाएँ और अंत में सभी व्यक्तियों का स्वाब मिलाकर १५ वे ट्यूब में डालें।
इन सभी ट्यूब को लाइन से रख ले 1 से 15 के क्रम में।
पहला टेस्ट – अब इनमे से जो बिच में हैं (नंबर 8) उसे सबसे पहले टेस्ट करें। अगर ये नेगेटिव आया मतलब 1 से 8 तक के व्यक्तियों को कोरोना नहीं है। अगर पॉजिटिव आया तो 1 से 8 तक के व्यक्तियों में से ही किसी एक को कोरोना है। मान लो रिजल्ट पॉजिटिव आया।
दूसरा टेस्ट – अब 1 से 8 नंबर के ट्यूब में से बिच का नंबर चुने (नंबर 4) और टेस्ट करें। अगर रिजल्ट पॉजिटिव आया मतलत 1 से 4 में से किसी को कोरोना है। अगर नेगेटिव आया तो 5 से 8 वालों में से किसी को कोरोना है। मान लो रिजल्ट नेगेटिव आया।
तीसरा टेस्ट – एक बार फिर 5 से 8 नंबर के बिच का ट्यूब चुने (नंबर 6) और जांच करें। अगर रिजल्ट नेगेटिव आया तो 7 या 8 में से किसी को कोरोना है। अगर पॉजिटिव आया तो 5 या 6 वालो को कोरोना हैं। मान लो रिजल्ट पॉजिटिव आया।
चौथा टेस्ट – अब 5वें व 6वें ट्यूब में से किसी एक का टेस्ट कर सकते हैं । 5 ट्यूब का टेस्ट करना उचित रहेगा। अगर पे पॉजिटिव आया तो पाँचवाँ व्यक्ति कोरोना मरीज़ है नहीं तो छठवां व्यक्ति कोरोना मरीज़ है