एक होटल था जिससे मालिक की ठीक ठाक कमाई हो जाती थी पर वो कभी टैक्स नहीं भरता था।
उस होटल में खाने कुछ कॉलेज के स्टूडेंट आते थे जिनका उसी होटल के वेटर से साठगांठ था।
अगर वो 1000 रुपये का भी खाना खाते तो वेटर सिर्फ 500 का बिल बनाता और बाद में उनसे 100 रुपये ले लेता था।
बताइये इसमें गलत कौन है मालिक, वेटर या स्टूडेंट्स?