जूता बनाने वाली एक कम्पनी की दो फैक्ट्री है जो अलग अलग राज्यों में है। पर दोनों जगह एक ही प्रकार के जूते बनाये जाते हैं।
कंपनी ने पाया कि दोनों जगहों पर कर्मचारियों द्वारा जूतों की चोरी की जा रही है।
अब बताइये बिना किसी सुरक्षा जांच के कंपनी जूतों की चोरी कैसे रोक सकती है?
कंपनी को चोरी रोकने के लिए एक फैक्ट्री पर सिर्फ लेफ्ट पैर के जूते और दूसरे फैक्ट्री पर सिर्फ राइट पैर के जूते बनाने चाहिए।
557315 146692I besides believe therefore , perfectly composed post! . 790486
378285 574798What a lovely weblog. I will definitely be back. Please keep writing! 570033