एक आदमी के तीन दोस्त है और उन सभी दोस्तों का आज जन्म दिन है।
वो आदमी जब उनके लिए गिफ्ट ले जाता है तो दोस्तों के दरवाजे पर जाते ही वो गिफ्ट डबल हो जाते है।
अब वो आदमी अपने दोस्तों के लिए कितने गिफ्ट ले जाए कि सब को बराबर मिले और वो अपने दोस्तों को कितने कितने गिफ्ट दे कि कोई भी गिफ्ट बचे भी ना?
वह आदमी ७ गिफ्ट लेकर जायेगा। जैसे ही पहले दोस्त के घर जायेगा उसके पास टोटल १४ गिफ्ट हो जायेंगे, उसमे से वो ८ गिफ्ट पहले वाले दोस्त को देदेगा और बाकि के ६ लेकर दूसरे दोस्त के घर चला जायेगा। यहाँ गिफ्ट फिर डबल हो के १२ हो जायेंगे, इनमे से ८ गिफ्ट वो दूसरे दोस्त को दे देगा। उसके पास अभी सिर्फ ४ गिफ्ट बच जायेंगे, जैसे ही वो तीसरे दोस्त के पास जायेगा फिर से डबल हो के ८ हो जायेंगे। इस प्रकार सभी दोस्तों को बराबर बराबर मिल जायेगा और उसके पास एक भी गिफ्ट नहीं बचेगा।