एक ट्रैन में कुछ यात्री बैठे हैं। पहले स्टेशन में 19 यात्री उतरे और 17 नये यात्री ट्रैन में चढ़ें
जिससे ट्रैन में कूल यात्रियों कि संख्या 63 हो गई।
ऐसे ही ट्रैन आगे बढ़ती गई और यात्री चढ़ते उतरते रहे।
क्या आप बता सकते हैं ट्रैन कितने यात्रियों को लेकर सफर की शुरुवात कि थी?
ट्रैन 65 लोगों को लेकर चली थी, पहले स्टेशन में 19 लोग उतर गए जिससे बचे 46 उसके बाद 17 नये यात्री चढ़े जिससे कूल यात्रियों की संख्या 63 हुई।