शहर के सबसे बड़े धन्ना सेठ का 21 जून 2010 को भरी दोपहरी में क़त्ल हो जाता है. पुलिस वहां पहुंचती है और पाती है कि उस वक्त घर में सिर्फ उसकी पत्नी, नौकर, रसोइया, माली और चौकीदार ही थे. पुलिस जब उनसे पूछती है तो वो बताते है कि :
नौकर : मैं गार्डन में फूलों को पानी दे रहा था
रसोइया : मैं तो किचन में नाश्ता बना रहा था
चौकीदार : मैं कूलरों में पानी डाल रहा था
माली : मैं घर कि साफ़ सफाई कर रहा था
पत्नी : मैं तो अलेक्सा पे गाने सून रही थी
क्या आप बता सकते हैं धन्ना सेठ का क़त्ल किसने किया है?
Your question is wrong , question stated that wife was listening song on Alexa, while Alexa launched in 2014 there was no Alexa in 2010
Question sonch samajhkar hi banaya gaya hai… Few things are to confuse also.. otherwise what is the point of any puzzle.
क़त्ल रसोइया ने किया है क्योंकि क़त्ल दोपहर को हुआ है और वो बोल रहा है कि नाश्ता बना रहा था जबकि नाश्ता सुबह करते हैं।
पत्नी भी हो सकती है क्योंकि उस वर्ष एलेक्सा का आविष्कार नहीं हुआ था
वहीँ तो घपला है मेरे भाई. अगर २०१० में अलेक्सा नहीं आया था तो पत्नी अलेक्सा कैसे बोलेगी. पत्नी कोई ऐसा उटपटांग नाम थोड़े न ले देगी. सोचों ….पत्नी कातिल नहीं है .