1 दुकान से 7 चोरों ने कुछ चूडियाँ चुराईं और भागकर 1 जंगल में छिप गये।
रात होने पर सभी सो गये। आधी रात को 2 चोर उठे, उन्होंने कहा आपस में बाँट लें, बराबर बराबर बांटने के बाद 1 चूडी बची।
अब उन्होंने निश्चय किया कि तीसरे को जगाकर 3 बराबर हिस्से कर लें, लेकिन फिर 1 चूडी बची।
चौथे को जगाकर 4 बराबर हिस्से किये फिर 1 चूडी बची।
इस प्रकार 6 वें तक बराबर हिस्से करने पर 1 चूडी बचती रही लेकिन 7 वें को जगाकर 7 बराबर हिस्से किये ताे 7 बराबर हिस्से होने के बाद 1 भी चूडी नहीं बची।
अब बताओ चोरों ने कितनी चूडियां चुरायीं थीं?
उन लोगों ने 301 चूड़ियां चुराई थी।